सोनभद्र का सफ़र ........

दोस्तों ,
आप को पिछली बार मैंने सोनभद्र के विषय में कुछ बातें बताई! आज मैं आप को कुछ और ऐसी जगहों के बारे में बताऊंगा जो सोनभद्र के आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं !!!
रोबर्ट्सगंज सोनभद्र जिले का मुख्यालय है ! एक तरह से कहें तो यही सोनभद्र की प्रशासनिक राजधानी है ! यह वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर वाराणसी से ९० किमी दूर स्थित है ! यह शहर जिले की अर्थव्यवस्था का भी प्रमुख केंद्र है ! यहाँ एक बड़ा बाजार है जहाँ जिले के लोग अपनी खरीददारी के लिए आते हैं ! यह शहर रेल नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है ! यहाँ से कुछ प्रमुख गाड़ियाँ जैसे मूरी एक्सप्रेस गुजरती है !इस शहर का नाम किसी अंग्रेज अधिकारी के नाम पर पड़ा था , लेकिन हाल ही में इस शहर का नाम बदल कर सोनभद्र नगर कर दिया गया है जो की सही मायने में इसके जिले के मुख्यालय होने को प्रतिबिंबित करता है ! यहाँ कुछ अच्छे पार्क भी बनाये गए हैं जो की सुबह शाम के सैर के लिए अच्छा वातावरण प्रदान करते हैं ! यहाँ कुछ अच्छे पब्लिक स्कूल भी हैं तो साथ ही कुछ अच्छे सरकारी स्कूल एवं कॉलेज भी हैं जो शिक्षा व्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ! इसी शहर में जिला चिकित्सालय भी है जो पूरे जिले के लिए स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुचाने के लिए उत्तरदायी है ! जिला न्यायलय भी जिले के लोगों को न्याय उपलब्ध कराने में महती भूमिका निभाने के साथ साथ इस शहर की महत्ता को भी बढ़ाता है !
 



Labels: